जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ के 83वें संस्थापना दिवस में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

0

(A.U)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनका दूसरा दिन है। गृह मंत्री शाह जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगे। कार्यक्रम में गृह मंत्री सीआरपीएफ के जवानों व अधिकारियों को उनकी राष्ट्रभक्ति, वीरता और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेंगे।  यह पहली बार है जब सीआरपीएफ दिल्ली के बाहर अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह परेड की सलामी लेंगे। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमरनाथ यात्रा और प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे।

सीआरपीएफ का गठन 1939 में क्राउन रिप्रिजेंटेटिव पुलिस के तौर पर हुआ था। आजादी के बाद 1949 में इसे तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री स. वल्लभ भाई पटेल ने ध्वज प्रदान करते हुए इसे सीआरपीएफ के रूप में पुनर्नामांकित किया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com