जम्मू-कश्मीर: रियासत के हालात पर राज्यपाल ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

0

(AU)

जम्मू-कश्मीर के हालात और अमरनाथ यात्रा को लेकर राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्यपाल शासन में यह पहली सर्वदलीय बैठक है। बैठक शाम साढ़े चार बजे बुलाई गई है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया गया है।

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सभी पार्टियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि बैठक राज्यपाल शासन लगने से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। मंगलवार को भाजपा के समर्थन वापसी से पीडीपी-भाजपा सरकार गिर गई थी और बुधवार को राज्यपाल शासन लागू हो गया था।  भाजपा ने राष्ट्रीय हित में घाटी की खराब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए समर्थन वापस लिया था। इसलिए माना जा रहा है कि इन सारी स्थितियों पर बैठक में चर्चा होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com