जम्मू-कश्मीर में शांति लाना हमारा दृढ़ संकल्प : राजनाथ

0

(DJ)

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ¨सह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में शांति व स्थिरता की बहाली के लिए एक ईमानदार, प्रभावी और कर्मठ प्रशासन को जरूरी बताया है। उन्होंने यह विचार यहां राज्यपाल एनएन वोहरा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में राज्य के मौजूदा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेने के बाद व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति लाना हमारा दृढ़ संकल्प है।

राज्य में राज्यपाल एनएन वोहरा द्वारा शासन की बागडोर संभालने के बाद गृहमंत्री राजनाथ ¨सह एक उच्चस्तरीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल संग बुधवार को पहली बार राज्य के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे थे। गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के हालात की समीक्षा की। इसमें राज्यपाल एनएन वोहरा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर के प्रभारी संयुक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कश्मीर में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिकबलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com