(AU)
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों को पुलिस ने घेर लिया है। मंगलवार की सुबह बड़गाम जिले के चडूरा इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
वहीं सोमवार को कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 2 पुलिसकर्मियों के घर पर हमला कर दिया। सोमवार शाम शोपियां के दियारू गांव में आतंकियों ने एएसआई दिलबार अहमद और रियाज अहमद के घर पर हमला करते हुए वहां तोड़फोड़ की। इसके बाद भागते हुए आतंकियों की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई।