(Hindustan)
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में दोपहर बाद आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि हलमतपुरा में फायरिंग जारी है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कितने आतंकी फंसे हुए हैं। आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगली इलाके में पहले घेराबंदी की और उसके बाद अपना अभियान शुरू किया।
15-16 की आधी रात को श्रीनागरांव में हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। उनमें से दो आतंकियों की पहचान कश्मीर के त्राल के रहनेवाले राशिक नबी भट्ट और अवंतिकापुरा के शाबिर डार के तौर पर हुई है। जबकि, तीसरे की पहचान हमास के तौर पर हुई जो पाकिस्तान से आया था।