छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

0
(AU)
पांच चरण के चुनाव के बाद 424 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। 12 मई को छठे चरण का चुनाव होना है, जिसके लिए प्रचार का आखिरी दिन है और इसलिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रैलियां करेंगे। पीएम मोदी हरियाणा के रोहतक में सुबह 11 बजे, हिमाचल प्रदेश के मंडी में दोपहर 02:20 बजे और पंजाब के होशियारपुर में शाम करीब चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के हिसार और दादरी में जनसभाएं करेंगे।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com