(DJ)
चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्यसभा की 58 सीट के लिए मतदान की तिथि की घोषणा की। 23 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के लिए 58 सदस्यों के लिए मतदान 23 मार्च को होगा। इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च को है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च को है।
इसमें उत्तर प्रदेश के लिए 10 वैकेंसी, बिहार के लिए 6, महाराष्ट्र के लिए 6, मध्यप्रदेश के लिए 5, पश्चिम बंगाल के लिए 5, गुजरात के लिए 4, कर्नाटक के लिए 4, ओडिशा के लिए 3, राजस्थान के लिए 3, आंध्र प्रदेश के लिए 3, तेलंगाना के लिए 3, झारखंड के लिए 2, हरियाणा के लिए 1, छत्तीसगढ़ के लिए 1, हिमाचल प्रदेश के लिए एक और उत्तराखंड के लिए एक वैकेंसी है।