(AU)
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने उम्मीद जताई कि भारत की अर्थव्यवस्था का आकार चीन से बड़ा हो जाएगा। साथ ही दक्षिण एशियाई देशों में वह आधारभूत ढांचे के निर्माण में चीन से बेहतर स्थिति में होगा। डब्ल्यूईएफ में दक्षिण एशिया के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण विषय पर चर्चा के दौरान राजन ने कहा कि भारत की विकास दर तेजी जारी रहेगी जबकि चीन की रफ्तार मंद पड़ रही है। दोनों देशों के बीच यह प्रतिस्पर्धा दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए अच्छी है और इससे निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नेपाल और अफगानिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए चीन और भारत दोनों की ही मदद ले रहे हैं। यह क्षेत्रीय कंपनियों और बैंकों के लिए बेहतर अवसर है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत निवेश कर रहा है लेकिन उसे यह दायरा और बढ़ाना होगा। उन्होंने उद्योगों को भी जरूरी कदम उठाने के लिए सरकार से बातचीत करने की सलाह दी।