गुजरात-हिमाचल में जेटली और निर्मला सीतारमण चुनेंगे CM का चेहरा

0

(AT)

गुजरात और हिमाचल में भाजपा ने जीत का परचम लहरा तो दिया है, लेकिन अब पार्टी के सामने इन दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री का चयन बड़ी चुनौती है. दरअसल हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपनी सीट भी गंवाते दिख रहे हैं. उनके हारने की सूरत में पार्टी को सीएम का नया चेहरा तलाशना होगा. वहीं गुजरात में विजय रूपाणी के भी दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठने के आसार कम ही लग रहे हैं. खुद रूपाणी भी कह चुके हैं कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला संसदीय बोर्ड और विधायक दल की बैठक में तय होगा.

आज पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जीत के बाद पार्टी ने संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात और हिमाचल में सीएम चेहरे पर चर्चा की. इसमें तय किया गया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर हिमाचल जाकर विधायकों से मिलेंगे. उसी में तय किया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.

वहीं गुजरात में भी विजय रूपाणी के फिर से मुख्यमंत्री बनने के आसार कम ही दिख रहे हैं. नड्डा ने बताया कि गुजरात में मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली और सरोज पांडे गुजरात जाएंगे. दोनों नेता विधायकों से मिलकर तय करेंगे कि इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा. पार्टी के इस फैसले से साफ समझा जा सकता है कि विजय रूपाणी को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के मूड में पार्टी फिलहाल नहीं है. इसी के चलते दिल्ली से दो नेताओं को गुजरात भेजा गया है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com