(DJ)
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में शानदार जीत को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने वशंवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के ऊपर बताया है। पार्टी को मिली दोनों राज्यों में जीत पर दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भारी जश्न के बीच पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन पार्टी के लिए उमंग का दिन है और अब पार्टी पीएम मोदी के 2022 के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करेगी।
केन्द्र के गरीब लक्ष्य कार्यक्रम की जीत
अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी अब दोनों जगहों पर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं कि मोदी की विकास यात्रा में इन दोनों राज्यों के लोगों ने विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की नीतियों और केन्द्र सरकार के गरीब लक्ष्य कार्यक्रम की जीत है।
गुजरात में बढ़ा भाजपा का वोट का प्रतिशत
अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि नए युग में हमारा लोकतंत्र प्रवेश कर रहा है और इसका श्रेय उन करोड़ों कार्यकर्ताओं को जाता है जो पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी गुजरात में 1995 के बाद लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में साल 2012 में भाजपा को 47.85 फीसदी वोट मिला था लेकिन इस बार यह 49.10 फीसदी है यानि एक फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। आत्मविश्वास से लबाबल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक समेत आनेवाले सभी चार राज्यों के विधानसभा को हम जीत लेंगे।