(AU)
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार मंगलवार की शाम को समाप्त हो गया। इस चरण में उत्तरी और मध्य गुजरात के 26 जिलों की जिन 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है, उन पर 2012 में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर हुई थी। पहले चरण की 89 सीटों में जहां कांग्रेस को 22 सीटें मिली थी, वहीं दूसरे चरण की 95 सीटों में से उसे 37 पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि इस चरण में भी भाजपा ने 56 सीटें हासिल कर परचम फहराया था।
उत्तरी गुजरात और मध्य गुजरात में पिछली जाति के नेता अल्पेश ठाकोर पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ठाकोर सेना के प्रमुख अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और माना जा रहा है कि उनका समुदाय उत्तर गुजरात की 23 और मध्य गुजरात की 10 सीटों के नतीजे को प्रभावित कर सकता है। पिछले चुनाव में उत्तर गुजरात की 23 में से 12 सीटें और मध्य गुजरात की एक सीट भाजपा ने जीती थी।