(AU)
गुजरात विधानसभा चुनाव नया मोड़ लेता जा रहा है। गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस कर राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने विरोधियों को बदनाम करने के लिए साजिश रच रही है और जानबूझकर सीडी जैसी चीजें सामने लाई जा रही हैं। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि विकास का मॉडल गलत है।
जिग्नेश ने इस संबंधा में भाजपा को एक खुला खत भी लिखा। खत में उन्होंने पिछले दिनों वायरल हुई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सीडी को राजनीति से प्रेरित बताया और इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। आज पूरा गुजरात असंतोष के दौर से गुजर रहा है। दलित हो, पाटीदार हो या फिर आंगनवाड़ी और आशा में कार्यरत महिलाएं, सभी सड़कों पर हैं।
इससे पहले जिग्नेश ने ट्वीट करके कहा था कि हार्दिक पटेल तुम चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ हूं। सेक्स करना मूलभूत अधिकार है, किसी को आपकी निजता में दखल देने का अधिकार नहीं है। वहीं आज उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ओपन लेटर लिखा है।