गुजरात चुनाव: आखिरी चरण का मतदान शुरू

0

(AU)

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। 2.23 करोड़ मतदाता चुनाव में 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम से करेंगे। 182 सदस्यीय सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
दूसरे चरण के मतदान में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पटेल मेहसाणा सीट से जबकि ठाकोर राधनपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं। इसके अलावा जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वडगाम सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट रही मणिनगर से कांग्रेस ने विदेश से पढ़कर आई श्वेता ब्रह्मभट्ट को उतारा है। उनका मुकाबला मौजूदा भाजपा विधायक सुरेश पटेल से है। मोदी ने यह सीट 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद छोड़ी थी।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com