गढ़वाल से कुमाऊं को सीधी सड़क बनाने का रास्ता साफ

0

(DJ)

गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडलों के लिए अब सीधी सड़क का रास्ता साफ हो गया है। दोनों मंडलों को जोडऩे वाले वन मार्ग कंडी रोड के कार्बेट नेशनल पार्क में पड़ने वाले कोटद्वार-रामनगर हिस्से के निर्माण को विधि विभाग ने हरी झंडी दे दी है। इस सड़क के एलायनमेंट का डिजाइन भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआइआइ) तैयार करेगा, जबकि निर्माण का जिम्मा नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी) को सौंपा गया है। अगले वर्ष से सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके बनने पर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने के झंझट से निजात मिलने के साथ ही यात्रियों के समय और धन की बचत भी होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्राथमिकता में शुमार कंडी रोड (लालढांग-चिलरखाल-कालागढ़-रामनगर) के निर्माण को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से जुटी है। इस रोड के गैर विवादित लालढांग (हरिद्वार)-चिलरखाल (कोटद्वार) हिस्से के सुदृढ़ीकरण का कार्य पहले ही लोनिवि को सौंपा जा चुका है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com