गडकरी ने कहा हवा में चलने वाली बस करेंगे शुरु

0

(AU)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं सपने पूरे करने में भरोसा रखता हूं। उन्होंने कहा कि वह हवा में चलनी वाली बस शुरु करेंगे, उत्तराखंड में बायो फ्यूल का उपयोग होना चाहिए। गडकरी ने कहा कि 2019 के पहले तक नया उत्तराखंड बनाने की योजना है।  नितिन गडकरी सोमवार को देहरादून में आयोजित उत्तराखंड संवाद 2018 कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि एक साल में उत्तराखंड में सड़कों की हालत सुधरेगी। सड़क बनाने के लिए पेड़ काटने पड़ेंगे। लेकिन एक के बदले 10 पेड़ लगाएंगे। कहा कि जिन इलाकों में पेड़ काटे जा रहे हैं वहां प्लान्टेशन के लिए प्रति किलोमीटर 15 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है।

कहा कि दिल्ली से देहरादून के साथ सीधे हाई प्लान कर रहे हैं। 111 नदियों को हम जलमार्ग में परिवर्तित करेंगे। दिल्ली से मेरठ के लिए हाईवे बनाएंगे। वृक्षारोपण के लिए अलग से फंड बनाया जाएगा। खेत में भी जहाज उतर सकते हैं। संवाद के दौरान कहा कि हरिद्वार में बायो सीएनजी वाहन चलाने के लिए प्रयासरत हैं। पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक सड़क बना रहे हैं। हमने पानी पर कुछ काम शुरू किए हैं।

गडकरी ने कहा कि जिन इलाकों में पेड़ काटे जा रहे हैं वहां प्लान्टेशन के लिए प्रति किलोमीटर 15 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है।  गडकरी ने कहा कि जिंदगी वनडे क्रिकेट की तरह है। इसलिए उन्हें बॉल बरबाद करना पसंद नहीं है। या तो शॉट मारो या आउट हो जाओ। उन्होंने कहा कि जहां हिम्मत है वहां रास्ता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com