(AU)
रियासत में पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने और सरकार गिरने के बावजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 23 जून से जम्मू का दो दिवसीय दौरा होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार तय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली के साथ सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे।
गठबंधन सरकार जाने से उत्पन्न नए घटनाक्रम में शाह जम्मू के परेड ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा जम्मू कन्वेंशन सेंटर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 65वें शहीदी दिवस पर बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें शाह हिस्सा लेंगे और संबोधन भी होगा।
शाह जम्मू कश्मीर में प्रजा परिषद आंदोलन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। भाजपा की चुनाव प्रबंधन कमेटी से उनकी बैठक होगी और रियासत के हालात की भी भाजपा नेताओं व संघ परिवार से चर्चा करेंगे। रात को जम्मू में ही शाह रुकेंगे और 24 जून को सुबह 11 बजे उनका नई दिल्ली वापस लौटना प्रस्तावित है।