खत्म होगा परिवार का झगड़ा, शिवपाल सिंह यादव बनाए जा सकते हैं सपा के राष्ट्रीय महासचिव

0

(AU)

सपा ने राजनीतिक दलों के साथ ही नहीं, घर को सहेजने की भी कोशिशें तेज कर दी हैं। परिवार की रार जल्द खत्म करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रह चुके शिवपाल सिंह यादव को सपा के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिलना करीब-करीब तय हो चुका है।इसके लिए वे अखिलेश यादव की जगह पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग छोड़ेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे परिवार को एकजुट करने के लिए इस फॉर्मूले पर सहमति बन चुकी है। बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार हाल ही में परिवार के कुछ नजदीकी नेताओं की मध्यस्थता से अखिलेश, शिवपाल और मुलायम के बीच लंबी बातचीत हुई। बताते हैं कि फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में अखिलेश की रणनीति सफल होने के बाद शिवपाल के तेवर ढीले पड़े हैं, तो अखिलेश भी समझ चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए परिवार की एकता जरूरी है।

वैसे समझौते के बारे में सपा का कोई नेता आधिकारिक बयान देने के लिए तैयार नहीं है। शिवपाल से भी उनके फोन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बताया गया कि उन्होंने अपने सहयोगियों को मीडिया से बात न करवाने की हिदायत दे रखी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com