(DJ)
जिला स्तर पर कौशल विकास के सभी कार्यक्रमों को समेकित कर उसका अनुश्रवण किया जाए। कौशल विकास संबंधी हुनर पोर्टल पर सभी विभागों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। यह बातें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित सूचना भवन सभागार में कही। वह जिले में कौशल विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जेएसडएमएस के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अमर झा आदि मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से कौशल विकास को लेकर परंपारगात कौशल को बढावा देने की बात कही गई। कहा गया कि कौशल प्रशिक्षित युवक युवतियों को ही मुद्रा लोन अवश्य उपलब्ध कराया जाए। इसको लेकर बैंकों को आवश्यक निदेश दिए जाए। इसके अलावा सरकारी अनुबंध नौकरियों में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। इससे कौशल विकास प्रशिक्षण को प्रोत्साहन और बढ़ावा मिलेगा।