कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता

0

(A.U)

देश में कोरोना महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें मौजूदा स्थिति को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक में लोगों की संख्या सीमित की जा रही हैं। इस बीच संसद से जुड़ी जानकारी सामने आई है, कि यहां के 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं जिसके चलते बजट सत्र के संचालन को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 25 फीसदी पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 13648 कोविड केस सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कोरोना संक्रमित

भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद, रेस्टोरेंट और बार को भी बंद करने का आदेश

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए)  ने दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश दिए हैं। सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश। बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA) की बैठक हुई, इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए थे।

पीएम मोदी आज शाम चार बजे करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पीएम मोदी आज शाम चार बजे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com