कोरोना के चलते तेजस एक्सप्रेस के टाइम-टेबल में बड़ा बदलाव

0

(NBT)

अगर आप भी तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) से यात्रा करते हैं तो आपके लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर आई है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कोरोना महामारी के चलते तेजस एक्सप्रेस के फेरों की संख्या घटाने का फैसला (Tejas Express Frequency Reduced) किया है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है, ताकि तेजी से फैसले संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके। आइए जानते हैं अब यह ट्रेन कितने दिन चलेगी।

हफ्ते में 5 के बजाय 3 दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे ने (82902/82901) अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस के फेरों की संख्या को हफ्ते में 5 दिन से घटाकर हफ्ते में 3 दिन कर दिया है। यह नई व्यवस्था 12 जनवरी से लेकर 10 फरवरी यानी करीब महीने भर तक लागू रहेगी। रेलवे ने कहा है कि इस बीच यह ट्रेन सोमवार और बुधवार को नहीं चलेगी। इसकी सूचना आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com