(AU)
बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भी लालू किसी से डरने वाला नहीं है। भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि 2018 में ही चुनाव होगा। ज्ञान भवन के बापू सभागार में कांग्रेस की लड़ाई पर लालू प्रसाद ने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष बनता है, तो तकरार होने लगती है। कांग्रेस में आंतरिक लड़ाई को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह गुटबाजी को दूर कर लें।
वहीं लालू ने पीएम मोदी के केदारनाथ यात्रा पर कहा कि मोदी केदारनाथ में जय केदार-जय केदार बोल रहे थे। ऐसा बोल रहे थे लगता था जैसे केदार बाबा उनके छोटे भाई हो। मिट्टी घोटाले की निगरानी जांच पर लालू प्रसाद ने कहा कि सृजन में फंसने से नीतीश और सुशील मोदी अभी डरे हुए हैं। इससे वे भटक रहे हैं। भाजपा नीतीश को सपेरा जैसा नचा रहा है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी कंपनी की एक ही साल में 16 हजार गुना ट्रांजक्शन बढ़ गया, लेकिन सीबीआई, ईडी, आईटी केवल उनकी फैमिली के लिए है।