(Hindustan)
आम आदमी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रहा घमासान बुधवार को समाप्त हो गया। सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई पीएसी की बैठक में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा कुमार विश्वास की पार्टी में सक्रियता बढ़ाने के लिए राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कुमार विश्वास ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि अमानतुल्ला को अपनी बात साबित करने का समय दिया जाएगा। अगर साबित कर पाए तो ठीक, वरना पार्टी से निकाल दिया जाएगा। विश्वास ने कहा कि यह न्याय का सिद्धांत नहीं है। राष्ट्रवाद, करप्शन और कार्यकर्ताओं को लेकर समझौता नहीं करूंगा। पार्टी ने आज सही मैसेज दिया है।
समिति करेगी जांच
कुमार विश्वास ने कहा कि पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति बनी है। इसके सदस्य आशुतोष भी होंगे। समिति अमानत के बयान की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जब भी जरुरत पड़ेगी बातचीत से समस्या हल होगी । कुमार ने ये भी बताया कि अमानतुल्ला को निलंबन की जानकारी नहीं है।