किसान क्रांति यात्रा: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले किसान, नहीं बनी बात

0

(Hindustan)

भाकियू की किसान क्रांति यात्रा का पड़ाव सोमवार की देर रात नौ बजे तक गाजियाबाद में रही रहा। भाकियू नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। काफी देर चली बातचीत में कोई हल नहीं निकल सका। भाकियू नेताओं ने कहा कि उनकी मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री उनकी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाएं।

हरिद्वार से 23 सितंबर को चली भाकियू की किसान क्रांति यात्रा सोमवार को गाजियाबाद में पहुंच गई। राजनगर एक्सटेंशन से साहिबाबाद तक जाम के विकट हालात बने रहे। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंच गए। भाकियू नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और राकेश टिकैत शामिल नहीं थे। सरकार की तरफ से यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण शामिल रहे। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी सभी 21 मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com