(AU)
अक्टूबर में दिल्ली मेट्रो के किराया बढ़ोत्तरी के बाद डाली गई आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इससे मेट्रो को प्रतिदिन तीन लाख यात्रियों का नुकसान हुआ है। डीएमआरसी ने 10 अक्टूबर को मेट्रो किराए में 20 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की थी।
मेट्रो प्रशासन के इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराया बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए यह सुझाव तक दिया था कि इससे होने वाले नुकसान का 50 फिसदी हिस्सा देने के लिए वो तैयार हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति नहीं दी जिससे यह प्रस्ताव धरा का धरा रह गया।
अब नए स्लैब के अनुसार मेंट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को 2 किलोमीटर तक सफर करने के लिए 10 रुपये किराया देना पड़ रहा है। इसी तरह 2 से 5 किलोमीटर तक 20 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर तक 30 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर तक 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर तक 50 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक सफर करने के लिए 60 रुपये किराया देना पड़ रहा है।
इस बीच दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण ने देशभर में सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाने और लोगों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए मांग जोर पकड़ रही है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ना और इसमें यात्रियों की गिरती संख्या चिंता का विषय हो सकता है।