कासगंज हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर, हाई लेवल मीटिंग

0

(DJ)

गणतंत्र दिवस पर कासगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में एक युवक की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। आज लखनऊ में उन्होंने प्रमुख सचिव गृह के साथ ही डीजीपी ओपी सिंह के वहां की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही कासगंज के माहौल पर बराबर नजर रखने का निर्देश दिया।

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में आज उनके अंतिम संस्कार के बाद भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर थे। वहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच जब सांसद राजवीर सिंह ने चंदन के परिवार के लोगों से सीएम योगी आदित्यनाथ की बात कराई तो उन्होंने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com