कल प्रयागराज आ रहे हैं सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

0

DJ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को उनके आगमन से लेकर संगम भ्रमण तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कौशांबी से हेलीकाप्टर द्वारा यहां पुलिस लाइन हेलीपैड पर 12.25 बजे पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस चले जाएंगे। वहां से दोपहर एक बजे संगम के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब 10 मिनट बाद काफिला संगम नोज पहुंचेगा। वहां मुख्यमंत्री माघ मेला के लिए हो रहे कार्यों का जायजा लेंगे। संगम नोज पर गंगाजल आचमन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री माघ मेला के ले-आउट और महाकुंभ 2025 के रिहर्सल के रूप में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जल निगम, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण होगा। 1.40 बजे से संगम नोज से किलाघाट पहुंचेंगे। किलाघाट, दशाश्वमेध घाट के निर्माण, अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप कारिडोर का निरीक्षण करेंगे। किला घाट, पांटून फैब्रिकेशन स्थल और नागवासुकी मंदिर भी जाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com