कर्नाटक विस चुनाव का थम गया प्रचार का शोर, 12 को मतदान, 15 को रिजल्ट का ऐलान

0

(DJ)

आखिरकार गुरुवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार का शोर थम गया। शाम पांच बजते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान को समाप्त कर दिया। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम 15 मई को आएगा। कर्नाटक विधानसभा की 223 सीटों पर ही मतदान होगा क्योंकि एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव रद्द हुआ है। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों से बात की। कांग्रेस ने जहां मोदी सरकार पर आरोप लगाए, वहीं अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार को घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनमें खतरा दिखाई देता है और प्रधानमंत्री बनने की उनकी मंशा जाहिर करने के बाद मोदी का उन पर हमला सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया और एक-दूसरे के वोट बैंक को साधने की कोशिश की। बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने धुआंधार रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। हालांकि ऑपिनियन पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं। राहुल के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल के साथ-साथ सूबे की सिद्धारमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने दावा किया कि बीजेपी अकेले दम पर 130 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी। शाह ने यह भी दोहराया कि सिद्धारमैया दोनों सीट चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव हार जाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com