त्रिशंकु विधानसभा का जनादेश देकर राज्य की जनता ने भाजपा, कांग्रेस और जडीएस को सियासी भंवर में फंसा दिया है। बुधवार को दिन भर इन पार्टियों के शीर्ष नेता इससे निकलने के लिए कसरत करते रहे। विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने से लेकर राज्यपाल से मुलाकात तक का सिलसिला चला। इस बीच, राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस और जदएस के विधायकों को खरीदने के लिए 100-100 करोड़ नकद और मंत्री पद जैसे प्रलोभन दिए जाने के समाचार भी तैरते रहे। इसके बाद शाम होते-होते कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल से मिलकर अपने 117 विधायकों की सूची सौंपी है। वहीं इसके बाद देर शाम भाजपा के विधायक सुरेश कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि भाजपा कल राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होने कहा कि कल सुबह येदियुरप्पा 9:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
कर्नाटक में भाजपा विधायक ने सरकार बनाने का किया दावा, कल 9:30 बजे येदियुरप्पा लेंगे सीएम पद की शपथ
0
Share.