(Hindustan)
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद कई देशों में पेट्रोल की कीमतों में जहां भारी उछाल आया है, वहीं कई देशों में इसके उल्टा पेट्रोल सस्ता हुआ है।दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है तो सबसे महंगा हांगकांग में है। बता दें कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल के लिए 194.54 रुपये से बढ़कर 202.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, वेनुजुएला में भारतीय रुपये के रूप में 1.86 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। दुनिया में 5 ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर से भी कम है। हालांकि दुनिया भर में पेट्रोल (गैसोलीन) की औसत कीमत 90.68 भारतीय रुपया प्रति लीटर से बढ़कर 94.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
हालांकि, देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है और पिछले 98 दिन से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।