(AU)
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटी कार्ति चिदंबरम की मुश्लिलें और बढ़ सकती हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डाइरेक्ट टेक्सेज (CBDT) 2007 में मीडिया फर्म को विदेशी निवेश अनुमोदन में बरती गई अनियमितता के मामले में जांच को आगे बढ़ा सकता है।सीबीआई द्वारा कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास और उनके गुडगांव में ऑफिस समेत 8 जगहों पर की गई छापेमारी के बाद सीबीडीटी के चेयरमैन ने पीएमओ के साथ बैठक की है। मंगलवार को पीटर मुखर्जी के मुंबई में वर्ली स्थित घर पर भी छापेमारी की गई है।
सीबीडीटी के चेयरमैन ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि ” हमें कार्ति चिदंबरम के बारे में दो साल पहले जानकारी मिली थी, हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम सीबीआई द्वारा साझा की गई जानकारी पर कार्रवाई करेंगे।