ओडिशा ने रेल बजट में 6,500 करोड़ मांगे

0

(Hindustan)

ओडिशा सरकार ने 2018-19 बजट में रेलवे आधारभूत ढांचा विकास के लिए केन्द्र सरकार से 6,500 करोड़ रुपये की मांग की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर कहा कि मैं आपके ध्यानार्थ और बजट 2018-19 में शामिल करने के लिए ओडिशा के लिए 6,500 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना इससे साथ संलग्न कर रहा हूं। पटनायक ने कहा कि ओडिशा भारतीय रेलवे के लिए सालाना राजस्व के तौर पर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जुटाता है।

इसके बावजूद राज्य में औसत मार्ग लंबाई, घनत्व के साथ (16) है जो कि राष्ट्रीय औसत (20) से काफी कम है। यह पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल 43.3 और झारखंड 24.3 की तुलना में भी काफी कम है। उन्होंने कहा कि राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय को पूरा सहयोग देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com