(AT)
एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के अंदर आकर हिमाकत करने की नाकाम कोशिश की है. लेकिन इस संघर्ष के दौरान एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के चंगुल में फंस गया है, जिसपर उसने जुल्म शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तानियों की तरफ से सोशल मीडिया में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मारपीट व अभद्रता के वीडियो जारी किए गए हैं, जिसका भारत सरकार ने विरोध किया है.
भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है. भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेताया है कि उसकी हिरासत में भारतीय जवान को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. साथ ही भारत जल्द ही विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी की उम्मीद कर रहा है.
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते गया भारतीय वायुसेना का एक विमान लापता है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक विमान और एक पायलट लापता है. पाकिस्तान ने कहा है कि यह पायलट उसकी हिरासत में है. साथ ही उसने पायलट के साथ मारपीट का एक वीडियो भी जारी किया है, जिस पर भारत ने सख्त ऐतराज जताया है.