उरी में मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी

0

(AU)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में सेना और आतंकियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन से चार आतंकी शामिल है। मुठभेड़ उरी के कलगही गांव में बीती रात शुरू हुई। जहां सुरक्षाबल ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों से घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबल से जवान उन्हें माकूल जवाब दे रहे हैं। बता दें कि सेना को कलगही गांव में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की भी खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com