उत्तर प्रदेश: सोनिया गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा रद्द

0

(Hindustan)

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सोनिया गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दो दिवसीय दौरा रद्द हो गया। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम कोई बदलाव नहीं हुआ है। राहुल 23 जनवरी को विशेष विमान से फुरसतगंज हवाई पट्टी पर दोपहर 11 बजे उतरेंगे। सांसद सोनिया गांधी प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद सोनिया गांधी अमेठी-रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचने वाली थी। सोनिया का दौरा अचानक रद्द हो गया है। उनके दौरे की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। उन्हें सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेना था। राहुल गांधी का दौरा यथावत बताया जा रहा है।

सांसद राहुल गांधी प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 23 जनवरी की सुबह विमान से उतरने के बाद फुरसतगंज से सड़क मार्ग से वे नंद उत्सव लान पहुंचेंगे जहां पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद फुरसतगंज में स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहां से वे सलोन विधानसभा क्षेत्र के नसीराबाद पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद परैया नमकसार, गांधी नगर होते हुए वे कलेक्ट्रेट गौरीगंज पहुंचेंगे। जहां नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां से हलियापुर क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद वे शाम को भूएमऊ गेस्ट हाऊस रायबरेली पहुंचेंगे। जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। इस दौरान वे कई वरिष्ठ कांग्रेसियों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी जाएंगे। वहीं 24 तारीख को रायबरेली के भूएमऊ गेस्ट हाऊस में वे जनता दरबार लगाएंगे। इसके बाद वे सलोन विस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com