उत्तर प्रदेश राजभवन में योग दिवस का पूर्वाभ्यास

0

(DJ)

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी चल रही है। राजभवन में मुख्य कार्यक्रम होना है। इसके लिए आयुष विभाग के तत्वावधान में बुधवार को पूर्वाभ्यास राजभवन के लॉन में हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि इस बार गुरुवार को साधकगण राजभवन में योग साधना करेंगे।

योगाभ्यास करने वालों में पतंजलि, गायत्री परिवार, यूपी नेचरोपैथी टीचर, भारतीय योग संस्थान, तत्वमसी, एनसीसी, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ आदि संस्थानों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें दिव्यांगों सहित पांच से सात वर्ष के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर आयुष विभाग के सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव सोबरन सिंह, निदेशक आयुर्वेद आरआर चौधरी, निदेशक होम्योपैथी प्रोफेसर वीके विमल, निदेशक यूनानी डॉ. सिकन्दर हयात सिद्दीकी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी एवं योग प्रवक्ता डॉ. अमरजीत यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 का मुख्य कार्यक्रम आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राजभवन लॉन में गुरुवार को सुबह छह बजे से आठ बजे के मध्य आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं डॉ. दिनेश शर्मा, आयुष मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी समेत बड़ी संख्या में योग साधक शामिल होंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com