उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश जारी, अमित शाह पर छोड़ा अंतिम फैसला

0

(NDTV)

उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई सीटों पर ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी में उत्साह का माहौल है. ऐसे में पार्टी जिसने चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की थी अब इस चेहरे के लिए गहन मंत्रणा कर रही है. कहा जा रहा है कि यूपी में मुख्यमंत्री के चेहरा 14 मार्च के बाद साफ होगा.

चुनाव बाद होली का त्योहार पड़ जाने की वजह से पार्टी ने अपने नेताओं को होली और जीत का जश्न मनाने की छूट दे दी थी. अब माना जा रहा है कि होली के बाद विधायक दल की जल्द बैठक की जाएगी जिसमें सबकी राय जानने का प्रयास पार्टी के पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस काम के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सभी विधायकों से बात करेंगे और फिर वह अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देंगे. पार्टी में यह साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगी.

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इस चुनाव में जीत का सेहरा पार्टी अध्यक्ष पर ही पार्टी नेताओं ने बांधा है. इतना ही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जीत का सेहरा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उनकी रणनीति को दिया है. इसलिए पार्टी ने सीएम पद के चेहरे पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकारी भी पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ दिया है. यह बात संसदीय बोर्ड के सदस्य भी कह रहे हैं.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com