उत्तर प्रदेश के सामने आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां

0

(DJ)

ज्यादा संसाधन पाने की दरकार में पंद्रहवें वित्त आयोग की ओर टकटकी लगाये देख रहे उत्तर प्रदेश के सामने उद्योग-विनिर्माण में आयी सुस्ती और क्षेत्रीय असमानता की चुनौतियां भी हैं। उत्तर प्रदेश के तीन दिनी दौर पर पहुंचे 15वें वित्त आयोग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। आयोग की टीम चार दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरा पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का स्वागत किया।

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की अध्यक्षता में वित्त आयोग, इसके सदस्य और वरिष्ठ अधिकारियों ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधि आयोग को उनके सिफारिशें पेश किया। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने आज लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इससे पहले शनिवार व रविवार को वित्त आयोग ने वाराणसी का दौरा किया जबकि सोमवार को लखनऊ में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोग ने माना कि उत्तर प्रदेश ने वित्त के क्षेत्र में प्रदर्शन सुधारा है। इसके साथ ही कुछ अन्य में उसने नए प्रयोग किए हैं जिन पर आयोग ने गौर फरमाया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com