(DJ)
बंदे मातरम के गायन के साथ उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही खाद्यान्य की बढ़ी कीमतों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल से पहले ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एपीएल के लिए खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि का मामला उठाया। यह मुद्दा नियम 58 में सुना जाएगा। वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम पंवार ने पर्वतीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए क्या कार्ययोजना है। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने इस मामले में जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र में आईपीडी ओर ओपीडी के लिए सुविधा दे रही है। इसके साथ ही उन्हीने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत कार्य किये जा रहे है। चिक्तिस्य सेवाओ की दरों में मामूली वृद्धि की जा रही है। साधारण चिकित्सको के पद भरने के लिए चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है। डेंटल के लिए परीक्षा हो चुकी है। इस पर प्रीतम पंवार ने कहा कि वैकल्पिक व्यबस्था की जा रही है या नही, दुर्गम भत्ता देने की क्या व्यवस्था है। पंत ने कहा कि सरकार लगातार इस और प्रयास कर रही है। कांग्रेस विधायकों ने पिथौरागढ़ में बाबा साहेब भीमराव अंंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने का मामला उठाते हुए जमकर हंगामा किया। कई सदस्यओं सरकार के खिलाफ नारे लगाए। किसी तरह अध्यक्ष ने मामला शांत कराया।