जैसा की आप सब जानते है की आज मतदान करने का आखरी दिन था।सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना सारा ज़ोर लगा दिया अपने मतदाताओ को लुभाने में।इस बार का चुनाव बहुत ही रोचक रहा।अगर उत्तराखंड की बात करें तो हमारे एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड के अंदर बीजेपी की सरकार बन रहइ है।
हरीश रावत जी के नेतृत्व में कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही। हमारे एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 30 से 36 सीटें मिल ने का अनुमान है, जोकि पिछली बार से लगभग 5 सीटें ज्यादा हैं।कांग्रेस इस बार सीटों के मामले में नीचे जाती नज़र आ रही है, हमारे सर्वेक्षण के अनुसार इस बार कांग्रेस 24 से 29 सीटें ही ला पायेंगे।साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल को 3 से 4 सीटें मिलने का और बसपा को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।कुछ भी हो पर इस बार का मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है।लगता है 2014 का मोदी जी का जादू अभी भी बरकार है।ताज़ा जानकारी के लिए देखते रहें khabarindia.in.