उत्तराखंड में अगले 48 घंटे जमकर होगी बारिश, स्कूल बंद रखने के निर्देश

0

(AU)

प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर शासन ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।  मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

विशेषकर देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com