(Hindustan)
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के शनिवार को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करने के साथ ही ड्यूटी के लिए तय समय से तीन घंटे पहले मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जौलीग्रांट में ब्रीफिंग हुई। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) दीपम सेठ ने दौरे की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी प्वाइंट पर सभी कर्मचारी सुरक्षा को लेकर पहले से जांच कर लेंगे। वीआईपी से मिलने वाले व्यक्ति पर भी कड़ी नजर रखी जाए। पूर्व में तय सूची के हिसाब से एंटी सबोटाज चेकिंग के उपराष्ट्रति से लोग मिल पाएंगे। सादी वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पहचान पत्र चेक करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। वहीं भीड़-भाड़ के दबाव वाले स्थानों पर रस्से और बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सेनानायक एटीसी नीरू गर्ग, एआईजी पीएसी राजीव स्वरूप, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा बरिंदरजीत सिहं समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
तीर्थनगरी में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के 3 मार्च को प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग ने सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को स्वर्गाश्रम स्थित वानप्रस्थ आश्रम में एडीजी इंटेलिजेंस विनय कुमार ने पौड़ी और देहरादून जनपद के आलाधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के तीर्थनगरी में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।