(AU)
उत्तराखंड सरकार ने आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी है। बैठक स्थगित करने की वजह सरकार ने साफ नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से बैठक का टाला गया है। प्रस्तावित कैबिनेट में कुछ लोक लुभावन फैसलों के प्रस्ताव थे, जिसके चलते बैठक टल गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार अहम प्रस्तावों पर मुहर लगनी थी। जल नीति, भू सर्किल रेट, मुख्यमंत्री राहत कोष में संशोधन जैसे कुछ मामलों के अलावा रिक्त पदों पर भर्ती और कुछ विभागीय सेवा नियमावलियों में संशोधन के प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाने थे। 13 सितंबर को आचार संहिता लगने के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कैबिनेट बैठक चुनाव परिणाम तक टाली जा सकती है। इससे पूर्व अल्मोड़ा में होने वाली बैठक भी टल चुकी है।