(AU)
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अब पांच किलो वाले दो रसोई गैस सिलिंडिर मिलेंगे। परिवार बड़ा होने की स्थिति में 14 किलो के एक सिलिंडर के अलावा पांच किलो वाला सिलिंडर भी लिया जा सकता है। इस नई व्यवस्था से दून के 33 हजार 700 परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तराखंड में लगभग 2.82 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित किया गया है। देहरादून में 33 हजार 700 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन आवंटित किए गए हैं। हाल ही में सरकार ने 14 किलो का सिलिंडर लेने में असक्षम अति गरीब परिवारों को पांच किलो वाला सिलिंडर देने की घोषणा की है। इस नई व्यवस्था के तहत पात्रता के दायरे में आने वाले परिवार पांच किलो वाले दो सिलिंडर ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक होने पर 14 किलो वाले सिलिंडर के साथ पांच किलो वाले एक सिलिंडर लेने का विकल्प भी है।