उच्च शिक्षा उपाध्यक्षा ने LPG डिलीवरी बॉय को फूल देकर कहा थैंक्यू कोरोना वारियर्स

0
देश के कोने-कोने से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान की कुछ ऐसी तस्वीरें भी आ रही हैं. जो न सिर्फ दिल को सुकून देती हैं, बल्कि हमें और आपको भी कोरोना वॉरियर्स के साथ कुछ इसी तरह का बर्ताव करने का संदेश दे रही हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राज्य सरकार में हायर एजुकेशन की वाइस चेयरमैन (उपाध्यक्ष) दीप्ति रावत भारद्वाज (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त)  के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर जब LPG डिलीवरी ब्वॉय गैस सिलेंडर देने पहुंचे, तो उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना की जंग को सफल बनाने से जुड़ी चार अहम बातें मैडम को बतानी शुरू कर दी. शिक्षा विभाग में उपाध्यक्ष हायर एजेकुशन जैसे बड़े पद पर बैठीं दीप्ति रावत भारद्वाज ने भी घर-घर रसोईं गैस की आपूर्ति कर रहे कर्मचारियों की हर बात को पहले तो बड़े गौर से सुना और फिर अगले पल उनका कुछ ऐसा स्वागत किया जिसकी उन्हें भी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने घर आए दोनों एलपीजी डिलेवरी बॉय को गुलाब के फूल देकर उनकी हौसलाफजाई की. और कहा कि आपकी बदौलत हम कोरोना की जंग को हर दिन जीत रहे हैं. ऐसा स्वागत पाकर एलपीजी डिलेवरी बॉय के चेहरे में ख़ुशी साफ पढ़ी जा सकती थी. उधर सोशल मीडिया में दीप्ती रावत भारद्वाज की इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं.
 *ये चार बातें सबको बता रहे हैं एलपीजी डिलेवरी बॉय* 
ग्राउंड ज़ीरो पर एलपीजी सिलेंडरों की डिलेवरी में जुटे कोरोना वॉरियर्स लोगों को कोरोना की जंग को सफल बनाने के लिए चार अहम बातें बता रहे हैं. जिनमें कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क लगाकर रखने, कोरोना से जुड़ी हर जानकारी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, हाथों की सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश अहम है.
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com