इनोवेशन के मामले में भारत ने फिर लगाई छलांग, GII सूचकांक में पांच स्थान ऊपर आया

0

(DJ)

वैश्विक नवोन्मेषी सूचकांक (GII) 2019 जारी हो गया है। इस बार भारत ने वैश्विक नवोन्मेषी सूचकांक (ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-जीआईआई) की मेजबानी की है। नई दिल्ली में लॉन्च हुए जीआईआई सूचकांक 2019 में भारत इस साल 5 स्थान ऊपर आ गया है। भारत इस सूचकांक में 52 वें स्थान पर आया है। पिछले साल जारी हुई जीआईआई 2018 की रिपोर्ट में भारत 57 वें स्थान पर आया था। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी की है।

वैश्विक नवोन्मेषी सूचकांक को संयुक्त रूप से कार्नेल विश्वविद्यालय, आईएनएसईएडी और संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा तैयार किया जाता है। इस सूचकांक में 80 संकेतकों के आधार पर 126 देशों का आंकलन किया जाता है। जीआईआई सूचकांक में भारत की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। साल 2015 में वैश्विक नवोन्मेषी सूचकांक में भारत 81 वें स्थान पर था। इसके बाद 2016 में भारत 66 वें स्थान पर, 2017 में 60 वें स्थान पर और 2018 में 57 वें स्थान पर आ गया। इस तरह इनोवेशन के मामले में भारत की वैश्विक रैंकिंग में सुधार लगातार जारी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com