इनकम टैक्स के रडार पर 9.72 लाख लोग

0

(AU)

नोटबंदी के बाद उन लोग आयकर विभाग के रडार पर है, जो अकाउंट में ज्यादा पैसे जमा किए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईटी विभाग के रडार पर लगभग 9.72 लाख व्यक्ति हैं, जो 2.89 लाख करोड़ रुपये नकद जमा कराए थे।
केंद्राय प्रत्यक्ष कर बोर्ड​ (CBDT) ने बताया कि ऑपरेशन ब्लैकमनी के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रही है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2.89 लाख करोड़ रुपये वाले 13.33 लाख खातों के संबंध में कैश डिपॉजिट के स्रोतों पर 9.72 लोगों की प्रतिक्रया 3-4 हफ्तों में ली गई।बताया जा रहा है कि 13.33 लाख खातों में नोटबंदी में जमा किया गया था। यह घोषणा बुधवार को जारी वर्ष 2016-17 के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट के एक दिन बाद की है, जिसमें पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों का 99 प्रतिशत बैंकों में वापस आने की बात कही गई थी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि नोटबंदी का उद्देश्य किसी का पैसा जब्त करना नहीं था। इसके उद्देश्य था काले धन पर चोट करना, अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था और देश को कैशलेस सोसाइटी में बदलना। इसमें सरकार सफल रही है। आरबीआईने कहा था कि  पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों का 99 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुका है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com