(AU)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जंक्शन स्टेशन पर इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में लूट के मामले में रेलवे पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ट्रेन जब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि ट्रेन में चलने वाला स्क्वैड काफी देर से आया।
कुछ यात्रियों ने घटना की जानकारी के लिए जीआरपी के हेल्पलाइन नंबर भी कॉल किया मगर किसी ने नहीं उठाया। आगरा कैंट पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के समझाने पर यात्री शांत हुए। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका।
सीओ जीआरपी योगेश पाठक ने बताया कि इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस में हुई घटना के संदर्भ में एक मुकदमा आगरा कैंट, तीन मुकदमे मथुरा जीआरपी थाने और चार मुकदमे निजामुद्दीन जीआरपी में दर्ज कराए गए हैं।