इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक: 1 मई 2018 से देशभर में मिलने लगेंगी सेवाएं

0

(DJ)

इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक मई 2018 तक देशभर में अपनी शाखाओं को चालू कर देगा। वह इन शाखाओं की शुरुआत 1450 करोड़ रुपये की निवेश राशि के साथ करेगा। यह जानकारी पोस्टल सेक्रेटरी अनंता नारायण ने दी है। उन्होंने बताया कि, “अप्रैल से हमारे सारे सिस्टम तैयार हो जाएंगे। हम मई से सितंबर तक की अवधि के बीच ऑल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ब्रांचेज खोलने वाले हैं।”

साथ ही उन्होंने बताया कि सभी 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस शाखाएं एक्सेस प्वाइंट का काम करेगी और 650 पेमेंट बैंक ब्रांचेज उन्हें एंड सपोर्ट देंगे। शुरुआत में आईपीपीबी के लिए 800 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी गई थी कुछ लागतों में बढ़ोतरी के चलते अब इन ब्रांचेज को 1450 करोड़ रुपये की निवेश राशि के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ट्रेनिंग एंड स्टाफ कॉस्ट आदि में निवेश शामिल है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com