(NDTV)
आयकर विभाग ने बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत अब तक 1833 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसकी जानकारी दी. सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा कि आयकर विभाग बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा और यह काम रुकेगा नहीं.
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको यह भरोसा दे सकता हूं कि यह जांच कभी बंद नहीं होगी. हम इस तरह की संपत्तियों के बारे में हर उपलब्ध स्रोतों से सूचना एवं आंकड़े जमा कर रहे हैं. इस तरह की और भी संपत्तियों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें जब्त किया जाएगा.’ अक्टूबर तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1833 करोड़ रुपये की 541 संपत्तियां जब्त की गईं. इसके लिए 517 से अधिक नोटिस जारी किए गए थे.