(DJ)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विकास को गति देने वाली दो महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं (दिल्ली-मेरठ व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच-9) के तैयार हो चुके पहले चरण के काम का लोकार्पण करेंगे। इसके निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का प्रधानमंत्री मुआयना भी करेंगे। पहले चरण में साढ़े आठ किलोमीटर (सराय काले खां से यूपी गेट) के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग नौ बजे प्रधानमंत्री निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन पर पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के सभी सातों सांसद उनकी अगवानी करेंगे। वहां प्रधानमंत्री को एक्सप्रेस-वे के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। इसके बाद वह खुले वाहन से पटपड़गंज पुल तक जाएंगे। पीएम पूर्वाह्न 11.25 बजे हेलीकॉप्टर से हरियाणा के कुंडली पहुंचेंगे।